[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार:मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, लोगों ने किया था पथराव, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार:मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, लोगों ने किया था पथराव, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार:मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, लोगों ने किया था पथराव, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

श्रीमाधोपुर : अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एवं श्रीमाधोपुर एसएचओ विजय सिंह ने सभी आरोपियों को शुक्रवार शाम श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। घटना 1 अप्रैल की है। अजीतगढ़ थाने के तीन पुलिसकर्मी मारपीट के एक केस के फरार आरोपी महिपाल को पकड़ने गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी गए थे। उस समय गांव में बिंदौरी चल रही थी। बिंदौरी में शामिल लोगों ने तीनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर खंडेला, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, थोई और रींगस थाने से 30 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने छतों से पथराव कर दिया। इस हमले में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रप्रकाश यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जांच अधिकारी एवं श्रीमाधोपुर थाना एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में डालावाली ढाणी तन गढ़टकनेत निवासी बनवारीलाल जाट (55), सागरमल जाट (55), बलबीर जाट (41) और रामनिवास जाट (42) शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को 7 अप्रैल को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles