नीमकाथाना को वापस जिला बनाने के लिए पाटन में प्रदर्शन:रामपुर बेगा में ग्रामीणों ने टायर जलाए, भूख हड़ताल की
नीमकाथाना को वापस जिला बनाने के लिए पाटन में प्रदर्शन:रामपुर बेगा में ग्रामीणों ने टायर जलाए, भूख हड़ताल की

नीमकाथाना : नीमकाथाना से जिला दर्जा वापस लेने के विरोध में स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पाटन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर बेगा के नांगल में शुक्रवार को लोगों ने कर्मिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए टायर जलाए। उनका कहना है कि जब तक नीमकाथाना को दोबारा जिला नहीं बनाया जाता, तब तक हर पंचायत मुख्यालय, गांव और ढाणी पर धरना जारी रहेगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिला बनने के बाद नीमकाथाना में आर्थिक और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ था। उनका मानना है कि जिला दर्जा वापस लेने से क्षेत्र की प्रगति और लोगों की खुशहाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। डॉ सुरेश यादव, नरेश टेलर और बसंत सरपंच सहित कई स्थानीय नेताओं ने इस धरने को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नीमकाथाना का जिला दर्जा बहाल करने की मांग की है।