राजगढ़ में वरिष्ठ व्याख्याता के पद समाप्त करने की मांग:पुरानी व्यवस्था बहाल करने को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
राजगढ़ में वरिष्ठ व्याख्याता के पद समाप्त करने की मांग:पुरानी व्यवस्था बहाल करने को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

सादुलपुर : राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ की रेसला ब्लॉक शाखा राजगढ़ ने नवसृजित वरिष्ठ व्याख्याता के 114 पदों को समाप्त करने की मांग की गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. मनोज गोठवाल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कई मांगें रखी गईं। संघ ने वरिष्ठ व्याख्याता के पद को समाप्त करने और व्याख्याताओं की पदोन्नति पूर्व वर्षों की तरह सीधे प्राचार्य पद पर करने की मांग की है।
विभाग द्वारा पहले उप प्राचार्य के 12,421 स्वीकृत पदों को समाप्त करने के बाद बनाए गए नए वरिष्ठ व्याख्याता के पदों को भी खत्म करने की मांग की है। प्रदेश भर के व्याख्याताओं की मांगों को देखते हुए इन मुद्दों का जल्द समाधान करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में हनुमान, श्योराज, सोम श्योराण, मायाचंद बेनीवाल, राकेश कुमार, राजेश फगेड़िया, रामनिवास कुल्हरि, शुभकरण बेनीवाल और मेरेश जांगिड़ सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।