[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वरिष्ठ व्याख्याता पद सृजन का विरोध:रेसला ने सरदारशहर SDM को सौंपा ज्ञापन, लेवल-14 की जगह लेवल-15 की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

वरिष्ठ व्याख्याता पद सृजन का विरोध:रेसला ने सरदारशहर SDM को सौंपा ज्ञापन, लेवल-14 की जगह लेवल-15 की मांग

वरिष्ठ व्याख्याता पद सृजन का विरोध:रेसला ने सरदारशहर SDM को सौंपा ज्ञापन, लेवल-14 की जगह लेवल-15 की मांग

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ने राज्य सरकार द्वारा नवसृजित वरिष्ठ व्याख्याता पद के विरोध में सरदारशहर के उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रेसला के जिला महामंत्री राकेश किलनीया ने कहा कि सरकार ने 12,424 उप्राचार्य पदों को डाईंग घोषित कर वरिष्ठ व्याख्याता पद लेवल-14 में स्वीकृत किया है। संगठन इस फैसले का विरोध करता है।

ब्लॉक अध्यक्ष पवन पारीक ने इस पद को व्याख्याताओं के लिए छलावा बताया। ब्लॉक मंत्री डॉ. भानीराम बरोड ने कहा कि इस पद के सृजन से व्याख्याताओं को कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसे लेवल-15 में सृजित किया जाए तो रेसला सरकार के इस निर्णय का स्वागत करेगा। कार्यक्रम में डॉ. विकास प्रजापत, गोपीचंद पांडर, महेंद्र सोनी, सुनीता झोरड़, दिनेश सोनी, निरंजन सोनी, कुलदीप तिवारी, संत कुमार बाना, धर्मचंद जाट, नेमाराम शर्मा, बालमुकुंद, भलेराम, जयदेव प्रसाद, खिराजाराम रणवा, जयचंद और प्रमोद कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles