[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फूले-अम्बेडकर वाहन रैली की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फूले-अम्बेडकर वाहन रैली की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप

11 अप्रैल को आयोजित होगी जिलास्तरीय फूले-अम्बेडकर वाहन रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित होने वाली भव्य ‘फूले-अम्बेडकर वाहन रैली’ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए माली सैनी समाज संस्था द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित सैनी मंदिर में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता माली सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली वाहन रैली की व्यवस्था और सफलता को सुनिश्चित करना था। रैली के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार, मार्ग, समय निर्धारण, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में समाज कल्याण संस्था के पूर्व जिलाध्यक्ष घड़सीराम सैनी ने रैली के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की अपील की और कहा कि हर व्यक्ति को इस रैली में अपनी गाड़ी के माध्यम से भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाना चाहिए। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

बाबा प्रकाश पुरी क्लब के नवनीत सैनी ने भी सभी सामाजिक संगठनों से रैली में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी संगठन का अन्य कार्यक्रम हो, तो उसे रैली के बाद आयोजित किया जाए, ताकि रैली की सफलता में कोई विघ्न न आए।

बैठक में महेन्द्र शास्त्री ने सभी पदाधिकारियों को रैली के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “यह रैली महात्मा फूले और डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का अवसर है, और हमें इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।”

समाप्ति पर माली सैनी समाज के संरक्षक मुरारी सैनी ने सभी उपस्थित सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से रैली का संदेश फैलाने का आग्रह किया और रैली की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की। बैठक के अंत में सभी ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।

Related Articles