जोईया इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ
जोईया इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित जोईया कापलेक्स पंखा सर्किल के पास हाजी नवाब अली खान जोईया ने जोईया इंटरप्राइजेज का फीता काटकर शुभारंभ किया। शहर काजी मौलाना अहमद अली शाह व हाफिज अब्बास साहब ने खैरो बरकत व कामयाबी की दुआएं की फर्म के मालिक इमरान खान ने बताया कि हमारे यहां यूपीवीसी डोर एंड विंडो फैब्रिकेटेड ऑल किंड यूपीवीसी वर्क । किया जाता है। जो इंटीरियर डेकोरेशन के लिए जरूरी है। इस अवसर पर रियाजत खान, रमजान खान, जंगशेर खान, शेर मोहम्मद खान, सिराज खान जोईया, आसिफ खान, इरफान खान, आमीन खान, महम्मुद खान, मुख्तार खां, रशिद खान मोयल, शरीफ खान, विनोद, इसाक खान, सत्तार खान, नदीम आदि मौजूद रहे। इमरान खान, सिकंदर खान, मुजाहिद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।