दिल्ली से किराए की कार लूट मामले में 2 गिरफ्तार:जोधपुर के बालेसर से पकड़ा, पिस्टल दिखाकर छीनी थी कार
दिल्ली से किराए की कार लूट मामले में 2 गिरफ्तार:जोधपुर के बालेसर से पकड़ा, पिस्टल दिखाकर छीनी थी कार

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने इनोवा कार लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29 मार्च को रात 1 बजे बधनाऊ के पास श्रीडूंगरगढ़ रोड पर पिस्टल दिखाकर पर चालक से कार छीन ली थी। घटना में दिल्ली के रहने वाले विशाल चौहान और आकाश शामिल हैं। दोनों ने दिल्ली से इनोवा कार को किराए पर लिया था। चालक अजीतसिंह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला है।
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। चूरू और बीकानेर में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने कार के जीपीएस की मदद से आरोपियों का पता लगाया। जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र में दोनों आरोपियों को कार और हथियार के साथ पकड़ा गया। आरोपी विशाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल का और आकाश सोनीपत का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।