स्कूली छात्रों की बाइक वैन से टकराई:तीन घायल, गंभीर हालत में दो को झुंझुनू रेफर किया
स्कूली छात्रों की बाइक वैन से टकराई:तीन घायल, गंभीर हालत में दो को झुंझुनू रेफर किया

चिड़ावा : चिड़ावा-झुंझुनू मार्ग पर बख्तावरपुरा बालाजी मंदिर के पास एक वैन से बाइक की टक्कर में तीन स्कूली छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों में प्रिंस (15) पुत्र सुशील कुमार, पुनीत (18) पुत्र और योगेश (18) पुत्र नरेश शामिल हैं। तीनों चिड़ावा से बाइक पर अपने गांव बख्तावरपुरा जा रहे थे। बालाजी मंदिर के पास एक वैन के अचानक मुड़ने से उनकी बाइक टकरा गई। घायलों को निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने पुनीत और योगेश को झुंझुनूं रेफर कर दिया।
तीनों छात्र चिड़ावा के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। प्रिंस कक्षा 10 का छात्र है, जो बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहा था। पुनीत और योगेश कक्षा 11 के छात्र हैं। हादसे की सूचना के बाद चिड़ावा थाने से हेड कॉन्स्टेबल भीमकोर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।