उदयपुरवाटी नगर पालिका का परिसीमन प्रस्ताव तैयार:35 वार्डों का नया प्रारूप जारी, 17 अप्रैल तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
उदयपुरवाटी नगर पालिका का परिसीमन प्रस्ताव तैयार:35 वार्डों का नया प्रारूप जारी, 17 अप्रैल तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका का नया परिसीमन प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 35 वार्डों का नया प्रारूप जारी किया है। इस बार के परिसीमन में दो नए राजस्व गांव इंद्रपुरा और धनावता को नगर पालिका सीमा में शामिल किया गया है। नागरिक अपनी आपत्तियां या सुझाव 17 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं।
आपत्तियां तीन अलग-अलग कार्यालयों में दर्ज की जा सकती हैं। ये कार्यालय हैं – नगर पालिका कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय और जिला कलेक्टर कार्यालय। आपत्ति दर्ज कराने के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है। उदयपुरवाटी के एसडीओ सुमन सोनल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह परिसीमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपत्तियों की समय सीमा समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।