[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन: 80 कार्टून अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन: 80 कार्टून अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन: 80 कार्टून अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा 

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 80 कार्टुन अवैध देशी शराब के 3839 पव्वे सहित चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर व एक बिना नम्बर कि पिकअप गाड़ी जब्त की गई।थानाधिकारी गोपाललाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बबाई की तरफ से एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी का चालक तथा उसमें अन्य सवार तीन व्यक्ति जो अवैध देशी शराब लेकर बबाई से पपुरना होते हुए संजयनगर की तरफ जा रहे है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा नाकाबंदी कर पपुरना की तरफ से एक बिना नम्बरी पिकअप गाडी तेज गति से आ रही थी जिसको पुलिस टीम द्वारा बड़ी मुश्किल से पिकअप को रोका गया।

जिनको चैक किया गया तो 80 कार्टुन जिनमें कुल 3839 पव्वे देशी शराब के भरे हुये थे आरोपीयों के कब्जे से 80 कार्टुन जिनमे कुल 3839 पव्वे देशी शराब व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी पिकअप गाडी को जप्त किया गया तथा चारों आरोपियों जोशी बिजोरिया ढाणी नट ढाणी झडिला तन बबाई,राजेश जाति जाट ढ़ाका की ढ़ाणी तन हर्ष पुलिस थाना सदर सीकर,भागीरथ गुर्जर मण्डावरा पुलिस थाना सदर सीकर,गोकुल चन्द गुर्जर पनिहारवास पुलिस थाना खण्डेला जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया व आरोपीगणों से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में गोपाल लाल थानाधिकारी, देवेन्द्र कुमार सउनि.संदीप एचसी, हेमराज एचसी, दिनेश एचसी, महेश कानि. प्रमोद कानि. आदि मौजूद रहे। विशेष योगदान करण कानि. खेतड़ी, बलबीर कानि.बबाई थाना,भरत लाल कानि. खेतड़ी नगर थाना का रहा।

Related Articles