[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हनुमानगढ़ के नोहर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:हवा के कारण तेजी से फैली, कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के नोहर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:हवा के कारण तेजी से फैली, कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें

हनुमानगढ़ के नोहर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:हवा के कारण तेजी से फैली, कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें

नोहर : हनुमानगढ़ जिले के नोहर में गुरुवार शाम एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के अंदर की सभी मशीनें और टायर जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी की कई किमी दूर से इसकी लपटें दिखाई दी।

थाना प्रभारी इश्वरानंद शर्मा ने बताया कि नोहर शहर से करीब एक किमी दूर सोती मार्ग पर दादा टायर फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट़्री का मालिक नोहर निवासी नवाबदीन है। गुरुवार शाम को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इसकी लपटे कई किमी दूर तक दिखाई देने लगी और आसमान में काला गुबार छा गया।

आग लगने की घटना के बाद टायरों को आग की जगह से दूर करते पुलिसकर्मी और अन्य लोग।
आग लगने की घटना के बाद टायरों को आग की जगह से दूर करते पुलिसकर्मी और अन्य लोग।

तेज हवा के कारण फैलती गई आग

सूचना के बाद मौके पर सबसे पहले नोहर से फायर ब्रिगेड पहुंची। साथ ही आसपास के लोगों ने टैंकर के जरिए पानी डालकर आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन नाकामयाब रहे। तेज हवा के कारण आग फैलती गई। इसके बाद भादरा, हनुमानगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, ऐलनाबाद और हरियाणा के सिरसा से भी दमकल को बुलाना पड़ा। इन सभी दमकल और टेंकर्स ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, एसडीएम पंकज गढवाल, नगर पालिका ईओ बसंत सैनी और थाना प्रभारी ईश्वरानंद मौके पर पहुंचे।

ट्रैक्टरों की मदद से टायरों को आग से दूर किया गया।
ट्रैक्टरों की मदद से टायरों को आग से दूर किया गया।

ट्रैक्टर और हाथों से हटाए टायर

मौके पर मौजूद स्थानीय युवक हुसैन भाटी ने बताया कि आग लगते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए और आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इसके बाद कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टर और लोडर लेकर पहुंचे और आग की लपटों के बीच से बचे हुए टायरों को निकाला। इसके अलावा मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने भी हाथों से टायरों को साइड में किया ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। इसके कारण आग पर जल्दी काबू पाया जा सका। आग से कितना नुकसान हुआ फैक्ट्री मालिक और प्रशासन अभी इसका आकलन कर रहा है।

पुराने टायरों पर चढ़ाया जाता है रबड़

फैक्ट्री में पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम किया जाता है। ऐसे में यहां हजारों की संख्या में टायर और रबड़ रखा था। आग के कारण ज्यादातर टायर जल गए। इनमें से करीब एक हजार टायर बाहर निकाल लिए गए। जिस जगह आग लगी है, वह क्षेत्र आबादी एरिया से दूर है। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Related Articles