श्रीधर विश्वविद्यालय में इमर्जिंग ट्रेंड्स व रिसर्च विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य शुभारंभ किया गया
शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा जगत के कई गणमान्य जनों ने भाग लिया

पिलानी : विश्वविद्यालय के बोर्ड मेंबर डॉ अतुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान के कुलपति शुभम यादव की और से सेमिनार हेतु संदेश पढ़कर सुनाया संस्थान के प्रोवाइस चांसलर डॉ ओपी गुप्ता ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तथा श्रीधर विश्वविद्यालय की उपलब्धियां के बारे में बताया सेमिनार की संयोजक डॉ मोहिनी द्विवेदी ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर देवेंद्र पाठक का संदेश सुनाया और बताया इस सेमिनार में लगभग 75 रिसर्च पेपर व करीब 100 एब्स्ट्रेक्ट प्रस्तुत किए गए तथा 6 ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी संस्थान के पीआरओ मोहित छाबड़ा ने डॉ अतुल अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्हें भेट किया।
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मघेद्र शर्मा सेक्रेटरी विज्ञान भारती ,डॉ केके शर्मा पूर्व वाइस चांसलर एमडीएसयू यूनिवर्सिटी, डॉ अतुल गर्ग वाइस चांसलर एमवीएन यूनिवर्सिटी पलवल, डॉ अतुल नासा प्रो वाइस चांसलर एस जीटीयू गुरुग्राम, डॉ राघव प्रकाश चेयर पर्सन पीसीजीई, डॉ राजेश यादव डिप्टी रजिस्टर आरयूएचएस जयपुर, डॉ जी जया बालन प्रिंसिपल एपीएस अलवर, डॉ हरीश नगर एसोसिएट डायरेक्टर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आदि उपस्थित रहे।
वही सेमिनार में अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर सुमित कुमार गुप्ता, डॉ राहुल तनेजा, डॉक्टर उपेंद्रनाथ, डॉक्टर उदयवीर सिंह डॉ एके सक्सेना ने ऑफलाइन मोड में सेमिनार को संबोधित किया वही अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ विकास शर्मा हिब्रू यूनिवर्सिटी इजराइल, प्रोफेसर बलराम त्रिपाठी ने ऑनलाइन मोड में सेमिनार को संबोधित किया। अतिथि वक्ताओं ने इस तरह के आयोजन से नई रिसर्च के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने हेतु श्रीधर यूनिवर्सिटी का धन्यवाद दिया शाम को विश्वविद्यालय की छात्राओं छात्राओं ने कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में डीन एकेडमिक डॉ खुशबू शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ नरेंद्र,एडमिशन मैनेजर फरीद खान, एडमिन ऑफिसर सुभाष सैनी, इंजीनियरिंग एचओडी यासीन खान, लो एचओडी सुधीर दहिया, एग्रीकल्चर एचओडी पुष्पा यादव आदि भी मौजूद रहे