झुंझुनूं में एंटी नारकोटिक्स फोर्स की होगी तैनाती:चौकी प्रभारी होंगे एएसपी, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगेगी लगाम
झुंझुनूं में एंटी नारकोटिक्स फोर्स की होगी तैनाती:चौकी प्रभारी होंगे एएसपी, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगेगी लगाम
झुंझुनूं : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके तहत प्रदेश के 17 स्थानों पर एंटी नारकोटिक्स फोर्स की चौकियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें से एक झुंझुनूं जिले में होगी। इन चौकियों की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारी को सौंपी जाएगी।
राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी और एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के अपराधों को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विशेष रूप से बॉर्डर एरिया में सीमापार से होने वाली मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी निगरानी रखेगी। सरकार ने चौकियों की स्थापना के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जयपुर के अधीन रहेगा पुलिस थाना
राज्य पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं सहित प्रदेश में बनने वाली ये 17 चौकियां एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पुलिस थाना जयपुर के अधीन रहेगा।
इन चौकियों के माध्यम से न केवल नशे की तस्करी को रोका जाएगा, बल्कि ऐसे अपराधों की गहराई से जांच भी की जाएगी। इसके अलावा, जयपुर स्थित पुलिस थाने में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े सभी प्रकार के मामले दर्ज किए जा सकेंगे।
अपराधियों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
एंटी नारकोटिक्स चौकियों में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे पुलिस को ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।
किया जाएगा जागरूक
इन चौकियों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। चौकियों में नियमित रूप से नशा विरोधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को इसके खतरों के प्रति सचेत किया जा सके।
नशे की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई
राज्य सरकार का यह कदम प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन से तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।