चूरू के आई हॉस्पिटल को मिला बड़ा तोहफा:लायंस क्लब ने दी 3 एसी और ऑप्थल्मोस्कोप की सौगात, 15 से लेंस प्रत्यारोपण शिविर
चूरू के आई हॉस्पिटल को मिला बड़ा तोहफा:लायंस क्लब ने दी 3 एसी और ऑप्थल्मोस्कोप की सौगात, 15 से लेंस प्रत्यारोपण शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के आई हॉस्पिटल में बुधवार को लायंस क्लब ने तीन एयर कंडीशनर और एक ऑप्थल्मोस्कोप भेंट किया। यह उपकरण समाजसेवी गणेश प्रसाद गोयंका की ओर से प्रदान किए गए। 15 से लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने लायंस क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहा है।
अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि 15 से 17 अप्रेल तक गौरीशंकर एवं निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. कमल वशिष्ठ, रामचंद्र राजोतिया, सुनील रंजन टकणेत, ओमप्रकाश बेरवा, आबिद खान और मंगतूराम सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बजरंगलाल सोनी, डॉ. शशिधर, डॉ. प्रशांत, डॉ. राजकुमार चोपड़ा, डॉ. सुजाता, डॉ. गरिमा, डॉ. रुचि समेत कई अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे। समाजसेवी गणेश गोयनका, लायन राजीव चाहर और महेंद्र राजगढ़िया भी कार्यक्रम में शामिल हुए।