रतननगर में नाकाबंदी के दौरान 150 ग्राम अफीम जब्त:हरियाणा के दो लोगों को किया गिरफ्तार, कार में हैंड ब्रेक पास छिपाई थी
रतननगर में नाकाबंदी के दौरान 150 ग्राम अफीम जब्त:हरियाणा के दो लोगों को किया गिरफ्तार, कार में हैंड ब्रेक पास छिपाई थी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले में रतननगर पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 150 ग्राम अफीम बरामद की है। इसके साथ ही हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के अनुसार नशाखोरी और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने रामगढ़ शेखावाटी की तरफ से आ रही एक कार को रोका और तलाशी ली।
जांच के दौरान पुलिस को कार में हैंड ब्रेक के पास रखी थैली में से 150 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने मौके पर ही कार ड्राइवर अमित राणा और श्रीभगवान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी हरियाणा के मोई माजरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कोतवाली थाना के एसआई सुरेन्द्र बारूपाल कर रहे हैं।