सीकर में हनीट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाने वाले 2 पकड़े:लूट व मारपीट कर भागे थे, ब्लैकमेल कर मांगी थी प्लॉट की रजिस्ट्री
सीकर में हनीट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाने वाले 2 पकड़े:लूट व मारपीट कर भागे थे, ब्लैकमेल कर मांगी थी प्लॉट की रजिस्ट्री

सीकर : सीकर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर लूट व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के बहाने बुलाकर किडनैप किया और महिला के साथ अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे।
प्लाॅट की पेमेंट दिलवाने का झांसा दिया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी को पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता फोगाराम (60) दादिया, सीकर ने बताया था कि 23 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे उसके पास प्रमोद गुर्जर का कॉल आया। प्रमोद गुर्जर ने कहा कि जो आपके प्लॉट की पेमेंट है उसे आज दिलवा दूंगा। वह (फोगाराम) बिल्डिंग से नीचे आ जाए। इसके बाद प्रमोद गुर्जर वह उसका एक साथी फोगाराम को गाड़ी में बैठाकर भेरुजी स्टैंड ले गए। जहां पर प्रमोद ने एक साथी को गाड़ी से नीचे उतार दिया और किसी व्यक्ति को कॉल किया।
कनपटी पर पिस्टल लगाने का आरोप
इसके बाद आरोपी, फोगाराम को पुरोहित का बास से आगे ढाणी में ले गए। जहां आरोपियों ने फोगाराम की कनपटी पर पिस्टल लगाकर कहा कि चुपचाप बैठ जा नहीं तो उसकी कनपटी पर सारी गोलियां मार दी जाएंगी। इसके बाद आरोपियों ने फोगाराम से मारपीट की। आरोपी फोगाराम से मारपीट करते हुए उसे उदयपुरवाटी घाट के आगे खंडेला रोड पर स्थित कालोनी में बने एक मकान में ले गए।
लड़की के साथ बैठा कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया
जहां पर आरोपियों ने फोगाराम को जबरदस्ती शराब पिलाकर निर्वस्त्र लड़की के साथ पिस्टल की नोक पर वीडियो-फोटो बना लिए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कहा कि शिवरतन के साथ जो 3 करोड़ की लिखा पढ़ी हुई है वह उन्हें (आरोपियों) को दे दे। साथ ही कांसली प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम कर दे वरना यह वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
बाद में आरोपियों ने फोगाराम से मोबाइल फोन, 5 हजार कैश, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट छीन लिए। इसके बाद आरोपी रात के 9 बजे गणेश मोड़ के पास फोगाराम को पटक कर चले भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।
इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल सिंह (30), विकास गुर्जर (22) सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।