सीकर में NSUI का छात्र संवाद कार्यक्रम:जिलाध्यक्ष बोले- छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे, एसएफआई के पूर्व छात्र नेता शामिल हुए
सीकर में NSUI का छात्र संवाद कार्यक्रम:जिलाध्यक्ष बोले- छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे, एसएफआई के पूर्व छात्र नेता शामिल हुए

सीकर : छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे छात्र संवाद सदस्यता अभियान के तहत सीकर में अनेक छात्र-छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान एसएफआई के पूर्व छात्र नेता भी एनएसयूआई संगठन में शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने बताया कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़ा संघर्षशील और छात्र हितों की आवाज उठाने वाला संगठन है। एनएसयूआई ज्वाइन करने के लिए देशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज सीकर के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं व छात्र नेता भी संगठन में शामिल हुए हैं। सीकर से एसएफआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर भी शामिल हुए हैं।
इसके साथ ही अनेक छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की है। छात्र संवाद कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला, यूथ कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश झीगर, राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र नेता महेश चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी में छात्र नेता मौजूद रहे।