निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन:98 मरीजों की जांच, 43 मरीजों का ऑपरेशन के लिए हुआ चुयन; जयपुर में होगा मुफ्त इलाज
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन:98 मरीजों की जांच, 43 मरीजों का ऑपरेशन के लिए हुआ चुयन; जयपुर में होगा मुफ्त इलाज

फतेहपुर : फतेहपुर में श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब ने बुधवार को हजन हाजरा मेमोरियल मैरिज हॉल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ जॉन चेयरमैन एमजेएफ लायन सुनील केशान, क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी, शिविर संयोजक लायन फारूक निर्बान और लायन एडवोकेट मुबारक चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की मेडिकल टीम ने शिविर में 98 मरीजों की जांच की। इनमें से 43 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। साथ ही पिछले शिविर में ऑपरेशन कराने वाले 46 मरीजों की फॉलोअप जांच कर उन्हें चश्मे वितरित किए गए। चयनित मरीजों को एयर कंडीशन बस से जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। वहां उनका ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस फतेहपुर छोड़ा जाएगा। मरीजों को भोजन, नाश्ता, चाय, यातायात, ऑपरेशन, जांच, दवाई और चश्मा सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी।
कार्यक्रम में क्लब सचिव एमजेएफ लायन ओपी जाखड़, लायन दिनेश रामसिसरिया, लायन विमल सर्राफ, लायन बनवारी लाल शर्मा के अलावा समसुदीन, आरिफ, साहिब हसन, अरमान, इनायत अली और शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।