[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटड़ी धायलान में स्वचलित स्ट्रीट लाइट:भामाशाह ने 2 लाख रुपए की लागत से लगवाईं 45 लाइटें, ग्रामीणों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

कोटड़ी धायलान में स्वचलित स्ट्रीट लाइट:भामाशाह ने 2 लाख रुपए की लागत से लगवाईं 45 लाइटें, ग्रामीणों ने किया सम्मान

कोटड़ी धायलान में स्वचलित स्ट्रीट लाइट:भामाशाह ने 2 लाख रुपए की लागत से लगवाईं 45 लाइटें, ग्रामीणों ने किया सम्मान

रींगस : रींगस स्थित कोटड़ी धायलान गांव में भामाशाह राजेंद्र बाजिया ने दो लाख रुपए की लागत से पंचायत क्षेत्र में 45 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत प्रशासक मीरा देवी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में भामाशाह का विशेष अभिनंदन किया गया। उन्हें फूल मालाएं पहनाई गईं और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। पंचायत क्षेत्र में 2500 मीटर केबल बिछाई गई है। स्ट्रीट लाइट को स्वचालित रूप से चालू और बंद करने के लिए विशेष बोर्ड भी लगाया गया है। इससे गांव के मुख्य चौक, सड़कें और गलियां रात में जगमग रहेंगी। ग्रामीणों को रात में आने-जाने में सुविधा होगी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कैलाश धायल ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य फूलचंद बाजिया, पूर्व सरपंच पोखरमल घायल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भामाशाह को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

Related Articles