[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों का तहसील कार्यालय में धरना:सरसों की गलत क्रॉपकटिंग के विरोध में प्रदर्शन, बोले-रात भी यहीं बिताएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

किसानों का तहसील कार्यालय में धरना:सरसों की गलत क्रॉपकटिंग के विरोध में प्रदर्शन, बोले-रात भी यहीं बिताएंगे

किसानों का तहसील कार्यालय में धरना:सरसों की गलत क्रॉपकटिंग के विरोध में प्रदर्शन, बोले-रात भी यहीं बिताएंगे

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र की भानीपुरा तहसील में किसानों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। भानीपुरा तहसील के पिचकराई ताल पटवार मंडल में सरसों की गलत क्रॉपकटिंग के विरोध में किसान सभा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। दोपहर एक बजे किसानों ने धरना स्थल से तहसील कार्यालय का घेराव किया और कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गए। किसान नेता कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने कहा कि जब तक गलत क्रॉपकटिंग प्रयोग को निरस्त कर दोबारा प्रयोग नहीं किया जाता, तब तक वे कार्यालय से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि किसान रात का भोजन भी वहीं बनाएंगे और वहीं सोएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में तहसील मंत्री काशीराम सारण, महेंद्र भाकर, बलवीर भारती और रामदेव भाकर समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों की मुख्य मांग है कि मौजूदा क्रॉपकटिंग प्रयोग को रद्द कर नए सिरे से किया जाए।

Related Articles