जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में होगा जलग्रहण यात्रा का आयोजन
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में होगा जलग्रहण यात्रा का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जल संरक्षण एवं जल संचय के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा जलग्रहण यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा सुसज्जित विशेष रथ के द्वारा 04 अप्रैल को पंचायत समिति मंडावा के ग्राम सेसू, 05 अप्रैल को पंचायत समिति चिड़ावा के ग्राम धतरवाला एवं 06 अप्रैल को पंचायत समिति बुहाना के ग्राम बुहाना में जलग्रहण यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक, वाटरशेड सैल, महेंद्र सिंह सूरा ने बताया कि यह यात्रा लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान ग्रामवासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से श्रमदान, जल एवं भू संरक्षण शपथ, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, कलश यात्रा, जलग्रहण पंचायत, भूमि पूजन, लोकार्पण, निबंध प्रतियोगिता एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी/स्टॉल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही जल संरक्षण व जल संचय पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।