सिंघाना में टूटी सड़कों से लोग परेशान:ग्रामीणों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, सड़क मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी
सिंघाना में टूटी सड़कों से लोग परेशान:ग्रामीणों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, सड़क मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी

सिंघाना : सिंघाना नगरपालिका क्षेत्र में टूटी सड़कों और खराब सफाई व्यवस्था से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। नगरपालिका क्षेत्र की सड़कें जर्जर हालत में हैं। समय पर मरम्मत न होने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इससे दोपहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वार्डों में नियमित सफाई न होने से गंदगी के ढेर लग रहे हैं। पालिका परिसर में लगे पेड़-पौधों की सिंचाई की भी मांग की गई है।
विक्रम सिंह ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर पहले भी पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश मीणा, अमित शर्मा, विक्रम सिंह और रवि कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।