हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी गिरफ्तार:कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला, गुढ़ागौड़जी पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी गिरफ्तार:कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला, गुढ़ागौड़जी पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हमला बीते 23 फरवरी 2025 को हुआ था, जिसमें पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं और उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला किया था।
गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ बुलिया (24) पुत्र बहादुर सिंह, निवासी पोसाना और विकास स्वामी (26) पुत्र हजारीलाल, निवासी खबरसो की ढाणी, तन गुढ़ागौड़जी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गुढ़ागौड़जी क्षेत्र से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
यह था मामला
परिवादी किशोर जाट (52) निवासी पोसाना ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 23 फरवरी को दोपहर 12:56 बजे सावलराम का फोन आया। फोन पर कहा गया कि संदीप और सोनू के बीच विवाद हो गया है, इसलिए नायरा पेट्रोल पंप के पास दुकान पर परिवार के लोग आकर राजीनामा करवा लें। इस पर किशोर और उसका पुत्र सोनू दुकान पर पहुंचे, जहां सांवलराम, बहादुर, मदन, सुनील, बुलिया उर्फ संदीप समेत अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वहां पहुंचते ही आरोपियों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर बुलिया उर्फ संदीप ने कुल्हाड़ी से सोनू के हाथ-पैर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य आरोपियों ने सोनू और किशोर को पकड़कर मारपीट की। घायल सोनू को पहले गुढ़ागौड़जी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया।