पपुरना के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
काजाभुजा बांध में अवैध खनन व ओवरलोड डपर बंद करवाएं

झुंझुनूं : पपुरना बडाबंध क्षेत्र के ग्रामीणों ने कालाभुजा बांध पपुरना व बालाजी के मंदिर के पास अवैध खनन व ओवरलोड डंपर बन्द करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी व अन्य ने इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया अवैध खनन में हैवी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी धूल उडती है। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल व मकान में ब्लास्टिंग से दरारें पड़ रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल के अधिकारियों की टीम ने 2013 में कालाभुजा बांध पपुरना में आकर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए सभी माईंस को बन्द कर दिया था। अब अधिकांश खनन अवैध रूप से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो बडा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद मुयमंत्री को हकीकत बताई जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में विष्णु कुमार नायक, डीवाईएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, जिला महासचिव योगेश कटारिया, अनीश धायल, सचिन चोपडा, अरुण कुमार, लीलाराम, जीतू गुर्जर, रोहतास,मोहन, राकेश, दुर्गा, दलीप सैनी, सिकंदर पहाड़ियान, सोहेल, समीर, ताहिर व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।