[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉन्स्टेबल पिता की मौत के बाद बेटे ने उठाई पेंशन:3 साल तक एटीएम से निकालता रहा; मामला दर्ज हुआ तो पूरी रकम जमा करवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

कॉन्स्टेबल पिता की मौत के बाद बेटे ने उठाई पेंशन:3 साल तक एटीएम से निकालता रहा; मामला दर्ज हुआ तो पूरी रकम जमा करवाई

कॉन्स्टेबल पिता की मौत के बाद बेटे ने उठाई पेंशन:3 साल तक एटीएम से निकालता रहा; मामला दर्ज हुआ तो पूरी रकम जमा करवाई

पचेरी कला : जाली दस्तावेजों से एक बेटा अपने पिता की मौत के करीब 3 साल तक उसकी पेंशन उठाता रहा। गांव के ही एक युवक ने शिकायत की तो सच्चाई सामने आई। मामला झुंझुनूं के पचेरी कला गांव का है, जहां 30 मार्च को मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, इस संबंध में मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल भगवान सिंह के गांव के युवक राहुल ने एक जनवरी 2025 को DGP पुलिस, SP झुंझुनूं को पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े की शिकायत दी थी। इसकी जांच में सामने आया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कुलताजपुर गांव निवासी भगवान सिंह राजस्थान पुलिस में राजस्थान पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। हालांकि मामला सामने आने के बाद आरोपी बेटे ने पेंशन की पूरी रकम ट्रेजरी कार्यालय में जमा करवा दी।

सितंबर 2021 में हो गई थी मौत

पुलिस के अनुसार, भगवान सिंह की मृत्यु 24 सितंबर 2021 को हो गई थी। भगवान सिंह के बेटे प्रदीप ने 20 दिसंबर, 2021 को नारनौल में एसबीआई शाखा में अपने पिता का जीवित प्रमाण पत्र जमा कराया था। इसके बाद बुहाना ट्रेजरी में पिता के जीवित प्रमाण पत्र जमा कराए और एटीएम से पेंशन निकाली।

प्रदीप ने 24 सितंबर 2021 से 18 दिसंबर 2023 तक 8 लाख 20, 738 रुपए पेंशन के उठा लिए। जिसे मामला सामने आने के बाद बेटे ने वापस जमा भी करवा दिए।

पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल सिंह का कहना है- आरोपी ने 3 सालों तक पेंशन उठाई और मामला खुलने पर पूरी रकम वापस जमा भी करवा दी।
पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल सिंह का कहना है- आरोपी ने 3 सालों तक पेंशन उठाई और मामला खुलने पर पूरी रकम वापस जमा भी करवा दी।

पेंशन के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज

पुलिस के अनुसार, प्रदीप ने अपने पिता के जीवित होने का झूठा दावा करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए और पिछले तीन वर्षों से पेंशन ले रहा था। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पचेरी कलां शाखा में अपने पिता के खाते में पेंशन के 8,20,738 रुपए प्राप्त किए। इसके बाद इन्हे ATM से निकलता रहा।

बैंक में जमा करवाया जीवित प्रमाण पत्र

प्रदीप ने 20 दिसंबर, 2021 को नारनौल में एसबीआई शाखा में अपने पिता का जीवित प्रमाण पत्र जमा कराया था। इसके बाद उन्होंने बुहाना ट्रेजरी में जीवित प्रमाण पत्र जमा कराए और एटीएम के माध्यम से पेंशन निकाली।

जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें बैंक मैनेजर, ट्रेजरी अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हैं। जांच में पाया गया कि प्रदीप ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके पेंशन उठाता रहा।

थानाधिकारी बोले- जांच कर रहे हैं

पचेरी थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि भगवान सिंह राजस्थान पुलिस में थे। उनका खाता पचेरी कलां में SBI बैंक में था। वे हरियाणा के नारनौल के रहने वाले थे। पहले रिटायर हो गए थे। 2021 में उनकी मौत हो गई। लेकिन बेटा फर्जी दस्तावेजों से उनकी पेंशन उठाता रहा। मामला पचेरीकलां स्थित एसबीआई बैंक से जुड़ा था, इसलिए पचेरी थाने में परिवाद मिला। मामले में मृतक के बेटे प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles