शोभायात्रा को लेकर गणेशपुरा में हुई बैठक, तैयारियों पर की चर्चा
शोभायात्रा को लेकर गणेशपुरा में हुई बैठक, तैयारियों पर की चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामनवमी को छह अप्रेल को नवलगढ़ में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। हर साल की भांति गणेशपुरा में शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बालाजी काशी विश्वनाथ मंदिर में गणेशपुरा परिवार की एक मीटिंग हुई। जयंती बील की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में शोभायात्रा को भव्य तरीके से निकालने का निर्णय किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष हिस्सा लेंगे। कई तरह की झांकियां भी निकल जाएगी।
इस अवसर पर विश्वनाथ जोशी, रामकुमार सिंह राठौड़, मेजर डीपी शर्मा, प्रोफेसर गिरधारी लाल, मुरलीमनोहर चोबदार, रामस्वरूप वर्मा, भानुप्रकाश छापोला, फूलचंद सैनी, मोहनलाल सैनी आदि मौजूद रहे।