भरवाड़ी राजकीय स्कूल में मंच का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह
भरवाड़ी राजकीय स्कूल में मंच का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भरवाड़ी में मंच निर्माण व भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। विद्यालय के पूर्व छात्र मांगूसिंह शेखावत, भगवानसिंह शेखावत, सांवरमल कीर, एडवोकेट नेमीचंद डूडी द्वारा इस विद्यालय में मंच का निर्माण कार्य करवाया गया। मंच के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, परसरामपुरा सरपंच करणीराम, सरपंच मदन सिंह, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप पूनिया, प्राचार्य पुष्पा, वाइस प्रिंसिपल महेश कुमार रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में भामाशाहों को मिलजुल कर सहयोग करना चाहिए। एडवोकेट नेमीचंद ने विद्यालय को शीघ्र उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने, विद्यालय में दो कमरों का निर्माण करवाने, दो कमरों की मरम्मत के लिए बजट शीघ्र जारी करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर मंच का निर्माण करवाने वाले भामाशाह को मोमेंटो प्रदान कर साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कैप्टन प्रहलाद सिंह शेखावत, मातु सिंह शेखावत, फूलाराम कीर, महेंद्र कुमार, पार्षद हितेश थोरी, सुरेंद्र कुमार, विद्यालय स्टाफ सुमन चौधरी, अंजू मीणा, सरोज गर्वा, विजय सिंह महण, मनोज कुमार, नितेश कुमार बोयल, शिवेन शर्मा, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीरामल दायमा , तेज प्रकाश स्वामी ने किया।