नवलगढ़ में जनसुनवाई: बिजली, पानी और सड़कों की समस्याएं रहीं मुख्य मुद्दा
नवलगढ़ में जल्द भामाशाहों व गौरक्षक दल के सहयोग से खुलेगी गौशाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ नगरपालिका में मंगलवार को विधायक विक्रम सिंह जाखल के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति पर चर्चा हुई। स्थानीय नागरिकों ने अपनी परेशानियों को खुलकर साझा किया, जिस पर विधायक जाखल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
गौशाला निर्माण को लेकर हुई विशेष चर्चा
बैठक में नवलगढ़ में गौशाला निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। विधायक जाखल ने बताया कि जल्द ही भामाशाहों और गौरक्षक दल के सहयोग से गौशाला की स्थापना की जाएगी, जिससे बेसहारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा। इस मुद्दे पर पार्षदों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।
नगरपालिका में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला, ईओ नवनीत कुमार, पार्षद चंद्रशेखर मिश्रा, सलीम जिंदरान, हितेश थ्योरी, हरि सिंह सोलंकी, माजिद चौहान, अब्दुल खालिद लंगा, विष्णु कुमावत, एडवोकेट जगदीश वर्मा, सुनील, हिमेश सैनी, असलम खान, एडवोकेट सुरेश सैनी, जयप्रकाश शर्मा, इरफान जिंदरान, सीपी सैनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियों की भागीदारी
जनसुनवाई में जलदाय विभाग, विद्युत विभाग और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।