डूंडलोद में गणगौर के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन
डूंडलोद में गणगौर के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
डूंडलोद : गणगौर के पावन अवसर पर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार रात को हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल में बलारा की टीम ने मुकुंदगढ़ की टीम को हराकर विजयी पदक जीता।
समापन समारोह में पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संदीप भूत, प्रद्युमन शर्मा, मनफूल पूनिया, जगदीश पूनिया, सुरेश पूनिया और हाजी लियाकत जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सचिन इंदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में बसंत कनोडिया ने सभी उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य अवसर पर सुभाष जांगिड़, उमाशंकर शर्मा, विनय कौशिक, सुभाष टेलर, गिरधारी पाराशर, अक्षय पाराशर, नंदलाल नरोत्तम सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।