जय किसान आंदोलन नवलगढ़ युवा कार्यकारिणी का गठन
जय किसान आंदोलन नवलगढ़ युवा कार्यकारिणी का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जय किसान आंदोलन नवलगढ़ तहसील की युवा कार्यकारिणी का सफलतापूर्वक गठन किया गया। यह मीटिंग सुण्डा फार्म हाउस, बसावा में आयोजित हुई, जिसमें जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव की देखरेख में यह आयोजन हुआ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। नए पदाधिकारियों के रूप में दीपक कुमार जाखड़ को उपाध्यक्ष, पंकज मोड़सरा को सचिव, और कुलदीप यादव को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी का पद अध्यक्ष ललित बसावा को सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव, नवलगढ़ युवा अध्यक्ष ललित बसावा, रामवतार यादव, नोपाराम जी सुण्डा, सहीराम गढ़वाल, संदीप यादव, अंकित, पंकज, मनीष आदि युवा नेता मौजूद रहे। बैठक में युवा कार्यकारिणी के गठन को लेकर युवाओं में जोश और उत्साह देखा गया।