चूरू के 2 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट:साउथ कोरिया से मिला सम्मान, तीन साल की कड़ी मेहनत का फल
चूरू के 2 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट:साउथ कोरिया से मिला सम्मान, तीन साल की कड़ी मेहनत का फल

चूरू : चूरू जिले के दो युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सोयल खान और खुशवंत चौधरी को साउथ कोरिया से मार्शल आर्ट में प्रतिष्ठित ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया है। कोच कविन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में दोनों खिलाड़ी पिछले तीन वर्षों से लगातार अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं।
मंगलवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि चूरू में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। विधायक ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, भूपेंद्र सिंह और पूर्व ओलिंपिक अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की डिग्री और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कोच राठौड़ का मानना है कि अब सोयल और खुशवंत देश में चूरू का नाम रोशन करेंगे।