दवा से सामान्य जीवन जी सकते हैं मिर्गी मरीज: डॉक्टर:शिविर में 506 मरीजों को मिली दवाइयां, त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल
दवा से सामान्य जीवन जी सकते हैं मिर्गी मरीज: डॉक्टर:शिविर में 506 मरीजों को मिली दवाइयां, त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल

चूरू : जिले के रतननगर में त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को 368वां नि:शुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर आयोजित किया गया। रतननगर पीएचसी में एपिलेप्सी केयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से यह शिविर लगाया गया। शिविर के मुख्य न्यूरो फिजीशियन डॉ. आरके सुरेका ने बताया कि शिविर में 506 रोगियों की जांच की गई और उन्हें एक महीने की दवाएं नि:शुल्क दी गईं। इससे पहले 26 मार्च को विश्व मिर्गी रोग दिवस को पर्पल डे के रूप में मनाया गया।
डॉ. सुरेका ने कहा कि मिर्गी के मरीज सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकते हैं। इसके लिए उन्हें नियमित रूप से दवाएं लेनी होंगी। मरीज अपने परिवार के सभी कामों में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मिर्गी का पता चलते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज शुरू करना चाहिए।
शिविर में डॉ. सुरेका ने मरीजों को मिर्गी रोग की पहचान, लक्षण और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के संचालन में डॉ. रोहित सुरेका, डॉ. रक्षित सुरेका, डॉ. जयसिंह, डॉ. अभिनव सरीन, डॉ. एफएच गौरी और ताजू खान का सहयोग रहा।