[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के कैलाश चतुर्वेदी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के कैलाश चतुर्वेदी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चिड़ावा के कैलाश चतुर्वेदी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

चिड़ावा : डूमोली खुर्द निवासी (हाल आबाद चिड़ावा) पूर्व संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कैलाश चतुर्वेदी को काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा विद्या वाचस्पति (पी.एच.डी./ डॉक्टरेट समतुल्य) की मानद उपाधि प्रदान की गई। हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित नववर्ष अभिनंदन समारोह में डॉ. कृष्णानंद (प्रमुख महामंडलेश्वर महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा), बाल ब्रह्मचारी अंतर्राष्ट्रीय संत आत्मानंद महाराज व वरिष्ठ लेखिका डॉ. ममता नवरैया की उपस्थिति में विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ.सुख मंगल सिंह ‘मंगल’ व कुलपति डॉ संभा राजाराम बाविस्कर के द्वारा चतुर्वेदी को संस्कृत भाषा सेवा, हिंदी राजभाषा सेवा, आदर्श शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान, सारस्वत साधना, महनीय शोध कार्य, उत्कृष्ट समाज सेवा, भामाशाहों को प्रेरित करने व स्वयं भामाशाह के रूप में सेवा कार्य करने व कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के फलस्वरूप यह मानक उपाधि प्रदान की गई।

चतुर्वेदी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने पर कस्बे में खुशी की लहर है तथा डॉ. मंडन शर्मा, राजीव आचार्य पूर्व आर. ए.एस. डाॅ. मामराज शर्मा, डॉ. किशन लाल उपाध्याय, डॉ. शिवचरण शर्मा, व संस्कृतभारती झुंझुनूं के उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, महामंत्री कृष्णानंद शर्मा व संस्कृत भारती के पदाधिकारी व कार्यकर्ता,डॉ बी.एल. वर्मा, बाबूलाल वर्मा पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, वार्ड पार्षद मदन डारा, प्रमोद शर्मा ओजटूवाले, ब्रह्म चेतन्य संस्थान के अध्यक्ष गोपाल मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजन सहल, कैलाश शर्मा पूर्व उपनिदेशक, सुशील शर्मा सी.बी.बी.ओ. महेश शर्मा पूर्वप्रधानाचार्य, राष्ट्रीय शिक्षक सांवरमल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य मोहनबाडी, डॉ.बलवान शर्मा, डॉ.चंन्द्रमौली पचरगिया, डॉ. रामानंद शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, सन्तोष शर्मा रोजड़ा, पत्रकार, ज्योतिषाचार्य डॉ.अभिमन्यु पाराशर, अमित शर्मा , कल्पना, जे.पी.शर्मा, सज्जन शर्मा धानूतावाले, कामना, दामोदर शर्मा,डॉ.अनिल अनमोल,डॉ.आकांक्षा, डॉ.विजय भूषण,मदन लाल शर्मा ढाणी थली, प्रदीप शर्मा सी. आई,गजेंद्र शर्मा आर.ए. एस, डॉ.पवन शर्मा , डॉ. एल के शर्मा, डॉ . कुसुम लता,डॉ.मधुसूदन शर्मा, महावीर सिंह चौहान व ईष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles