जसरापुर में गणगौर की सवारी निकली: नव विवाहिताओं ने पूजन किया और विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई गणगौर पूजा
जसरापुर में गणगौर की सवारी निकली: नव विवाहिताओं ने पूजन किया और विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई गणगौर पूजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर में गणगौर की सवारी निकाली गई, जिसमें नव विवाहिताएं और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। यह सवारी ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में घुमाई गई। गणगौर पूजन की शुरुआत होली के बाद से हुई थी, जो 16 दिनों तक चली। इस दौरान नव विवाहिताओं ने ईसर, गणगौर, रोवा, कानीराम, मालन प्रतिमा की पूजा की।गणगौर की सवारी में अशोक सेन, संजय स्वामी, अंकित योगी, जोनी सैन, नरेंद्र सिंह निर्वाण, योगेश सेन, आशीष योगी ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने गणगौर की प्रतिमा को गाड़ी में सजाकर पूरे गांव में घुमाया।गणगौर के विसर्जन के दौरान नव विवाहिताएं और ग्रामीण महिलाएं गीत गाते हुए और डीजे की धुनों पर नृत्य करते हुए बट में गड्ढा बनाकर उसमें पानी भरवाकर गणगौर का विसर्जन किया। इस अवसर पर प्रिया, शिप्रा, किरता, चंचल, बबीता, अर्चना, पूनम, संगीता, बिट्टू, संहिता सहित दर्जनों नव विवाहिताएं और सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं।