खेतड़ी में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाइयां
खेतड़ी में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाइयां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी में ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खेतड़ी कस्बे के ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद, एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी गईं। समाजसेवी मनोज घुमरिया ने खेतड़ी ईदगाह एवं पपुरना ईदगाह में जाकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर घुमरिया ने कहा ईद का त्यौहार हमें एकता, प्रेम, और सौहार्द्र की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। यह त्यौहार हमें अपने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का संदेश देता है।इस अवसर पर गोकुलचंद मेहरडा, हर्मेंद्र चनानिया सुशील मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे। यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाता है। प्रातः काल ईदगाह में जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने ईदगाह जाकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।