श्री सीमेंट गोठड़ा में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह का समापन
श्री सीमेंट गोठड़ा में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
गोठड़ा : श्री सीमेंट प्लांट में 1 से 31 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा माह का आयोजन किया गया I इस दौरान कार्य स्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ एवं कल्याण को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे सुरक्षा पर आधारित पोस्टर बनाना , सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता , सुरक्षा भाषण , खतरों को पहचानने के लिए प्रतियोगिता , सुरक्षा क्विज , सेफ्टी बेल्ट पहनने की प्रतियोगिता शामिल है, उक्त कार्यक्रमों में कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सक्रियता से हिस्सा लिया और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया I
समापन समारोह में सुरक्षा विभागाध्यक्ष संजय शर्मा ने यूनिट की वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करी और सुरक्षा माह के दौरान आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया, सुरेश चौधरी ने कर्मचारीओं एवं श्रमिकों को कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए अपने समर्पण की सुरक्षा शपथ दिलाई I
सीमेंट प्लांट, ग्रीन पावर प्लांट एवं माइंस के कर्मचारियों तथा श्रमिक साथियों ने सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए लघु नाटीकाओं का मंचन कर सुरक्षा का सन्देश दिया I
यूनिट हेड श्री एच सी गुप्ता ने कर्मचारीओं एवं श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की सुरक्षा हमारे संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने कार्यस्थल पर खतरों को रोकने के लिए रोको और टोको के महत्व पर प्रकाश डाला तथा हाउसकीपिंग को विशेष प्राथमिकता देने का आवाहन किया I
विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं सुरक्षा लघु नाटिकाओं के विजेताओं को यूनिट हेड श्री एच सी गुप्ता , मनीष बोहरा , अशोक चौधरी, अमित पलसानिया , संजय स्वामी, प्रवीण खन्डेलवाल , दिलीप यादव एवं प्रेम कुचेरिया ने पुरस्कार प्रदान किये कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारीओं एवं श्रमिकों के लिए जलपान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया I