खेतड़ी में गणगौर माता की पूजा अर्चना के साथ गाजे बाजे से भव्य सवारी निकाली
खेतड़ी में गणगौर माता की पूजा अर्चना के साथ गाजे बाजे से भव्य सवारी निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के अभयगढ़ में सोमवार को गणगौर माता की पूजा अर्चना की गई। राजस्थानी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गाजे बाजे के साथ अभयगढ़ से पन्नासर तालाब तक ऊंट ,घोड़ों के साथ गणगौर माता की भव्य सवारी निकाली गई।गणगौर माता की पूजा विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में की जाती है। यह पूजा विवाहित स्त्रियों और कुंवारी कन्याओं द्वारा की जाती है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं । इस अवसर पर अभिमन्यु, कैप्टन गजसिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा, उमराव सिंह कुमावत, सत्यनारायण भार्गव, गजेंद्र पारीक, सत्यनारायण भार्गव, डॉक्टर सोमदत्त भगत, मोहन सिंह निर्वाण,उम्मेद सिंह निर्वाण, गिरवर सिंह निर्वाण, शेर सिंह निर्वाण, राजेंद्र हरडिया, केदार खिंची, धर्मपाल सिंह तंवर, सुरेंद्र फौजी, ओमप्रकाश, गजानंद कुमावत, जयसिंह उसरिया, संजय सुरोलिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।