[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में किया गणगौर का विसर्जन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में किया गणगौर का विसर्जन

चिड़ावा में किया गणगौर का विसर्जन

चिड़ावा : रविवार को गणगौर पर्व धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। हालांकि चिड़ावा में गणगौर की सवारी नहीं निकलती है। लेकिन गणगौर पर प्राचीन पोद्दारवालों कुआं के पास मेला भरता है। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, नवविवाहिताएं और युवतियां सजधज कर पहुंची। गीत गाते हुए कुएं पर पहुंची और पूजा अर्चना के साथ गणगौर को कुएं में विसर्जित किया गया। इससे पहले इस बार 18 दिनों तक गणगौर की पूजा नवविवाहिताओं ने की। जिसमें महिलाएं और युवती भी शामिल हुई। हर दिन पूजा अर्चना में भी नवविवाीिताओं में उत्साह देखा गया। वहीं आज विसर्जन के वक्त भी मेले में गणगौर के साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया।

Related Articles