[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल संकट से जूझ रहे माधोगढ़ की ढाणियों के लोग:विधायक से मिलकर की जल्द समाधान की मांग, कहा- 3 किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेयजल संकट से जूझ रहे माधोगढ़ की ढाणियों के लोग:विधायक से मिलकर की जल्द समाधान की मांग, कहा- 3 किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी

पेयजल संकट से जूझ रहे माधोगढ़ की ढाणियों के लोग:विधायक से मिलकर की जल्द समाधान की मांग, कहा- 3 किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड की माधोगढ़ पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है। फागणा, सिराधना और कालशा की ढाणियों के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने खेतड़ीनगर स्थित जनसुनवाई केंद्र में विधायक से मुलाकात की। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। पानी की सप्लाई न होने से कुछ लोग टैंकर मंगवा रहे हैं। गरीब परिवारों को 2-3 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

ग्रामीणों ने गुणीनीचा राजस्व गांव को माधोगढ़ पंचायत में बनाए रखने की मांग भी रखी। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर गिरधारी, मूलचंद, प्रहलाद, बंशीधर, प्रकाश, श्योराम, गोकुल, छोटूराम, सुभाष, बलराम, नागर, देवीलाल, ज्वाला प्रसाद, ओम प्रकाश, पूर्व सरपंच सरदाराराम और रोहितास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles