[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुर में दुआ में उठे हाथ, गले मिलकर दी मुबारकवाद:मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, बड़ी संख्या में लोगों ने पलटन मस्जिद में नमाज पढ़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुर में दुआ में उठे हाथ, गले मिलकर दी मुबारकवाद:मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, बड़ी संख्या में लोगों ने पलटन मस्जिद में नमाज पढ़ी

उदयपुर में दुआ में उठे हाथ, गले मिलकर दी मुबारकवाद:मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, बड़ी संख्या में लोगों ने पलटन मस्जिद में नमाज पढ़ी

उदयपुर : उदयपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया। चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज अदा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्ग शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले लगकर मुबारकवाद दी। साथ ही मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं की। पलटन मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लगा रहा। आयड़ स्थित मस्जिद के बाहर बच्चों के लिए झूले लगाए गए।

उदयपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया।
उदयपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया।

एसपी बोले-सुरक्षा और यातायात की माकूल व्यवस्था

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आज गणगौर और ईद दोनों त्योहार है। शुभकामनाएं देता हूं कि सभी खुश रहें और अपने त्योहार को खुशी से मनाएं। हमारा समाज और बच्चें निरंतर उ​उन्नति करें। एसपी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की माकूल व्यवस्था की गई। जो सेंसेटिव प्वाइंट हैं वहां अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। कई जगह ट्रेफिक को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कई जगह सीसीटीवी कैमरे और सिविल जवान के द्वारा निगरानी की जा रही है।

इस दौरान चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद के बाहर एसपी योगेश गोयल भी मौजूद रहे।
इस दौरान चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद के बाहर एसपी योगेश गोयल भी मौजूद रहे।

Related Articles