[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोजा इफ्तार की दावत के साथ ही माहे रमजान अलविदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोजा इफ्तार की दावत के साथ ही माहे रमजान अलविदा

रोजा इफ्तार की दावत के साथ ही माहे रमजान अलविदा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय आथूना मोहल्ला मस्जिद तेलियान के पीछे दिलावरखानी परिवार ने किया बड़े रोजे इफ्तार कार्य क्रम। आयोजन कर्ता पूर्व पार्षद आरीफ खान दिलावर खानी ने बताया कि इमाम मौलाना अब्बास, शहर काजी अहमद अली शाह ने दुवा कर वाकर रोजा खुलवाया और देश व प्रदेश में खुशहाली अमन चैन की दुवा की ओर चांद ईद का दिखने की मुबारक बाद भी दी । इस अवसर पर कॉम कायमखानी अध्यक्ष मुंशी खान, यासीन खान, प्रताप खान, उस्मान गनी खान, पार्षद अजीज खान, इस्लामुदीन खान,हिदायत खान,जमील चौहान, हारून गोरी, ऐडवोकेट इकबाल, अहमद अली खान सहित बड़ी तादाद में राजे दार इफ्तार में शामिल हुवे ।

Related Articles