कोटड़ी धाम मे शक्ति स्वरूपा सावित्री माता का मेला संपन्न
कोटड़ी धाम मे शक्ति स्वरूपा सावित्री माता का मेला संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : जिले के उदयपुरवाटी के पास कोटड़ी धाम मे शक्ति स्वरूपा सावित्री माता का तीन दिवसीय मेला शुक्रवार को देर रात्रि को संपन्न हक गया सावित्री माता मन्दिर के सेवक जगदीश सोनी तारानगर ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को 251 महिलाओ ने मन्दिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जो कोटड़ी धाम के मुख्य मुख्य रास्तो से होते हुए करीब तीन घंटे बाद वापिस सावित्री माता मन्दिर पहुंची जहा सभी भक्तो ने कलश यात्रा का रंग बिरंगे सुंगधित फूलो से स्वागत किया तत्पश्चात दोपहर तीन बजे से सावित्री माता का मंगल पाठ शुरू हुआ जो रात्रि नो बजे तक चलता रहा इसके बाद रात्रि 11 बजे से मटका रात्रि जागरण शुरू हुआ जो सुबह पाँच बजे तक चलता रहा।
उन्होंने बताया की मन्दिर मे दूर दराज से आने वाले सभी भक्तो के प्रसाद खाने के लिए तीन दिन तक लगातार विशाल भंडारा चलता रहा माता के मन्दिर मे राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या मे भक्तो ने सावित्री माता का आशीर्वाद लियामन्दिर मे आने वाले सभी श्रदालुओं के रहने खाने पिने की मन्दिर ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क व्यवस्था थी।
मेले मे सभी तरह की व्यवस्था सुचारु रूप से करने वालो मे मुख्य रूप से रामकुमार सोनी, चांदमल सोनी नारनौली, अनिल सोनी हरसोली, ललित कुमार सोनी हिसार, सतवीर सोनी, मंजुरानी सोनी, सपना सोनी, पल्ल्वी सोनी, रामप्रसाद सोनी सीकर, जगदीश सोनी सीकर, रामोतार कड़ेल, राजेश घनोजिया, महेन्द्र बजरंगी रोड़ा, हेमन्त रोड़ा, कामला देवी, अनुष्ठा, जयत ठाकरन, विनोद शर्मा, सत्यनारायण कड़ेल, राजकुमार, सरस्वती देवी, संतोष ठाकरन, शारदा देवी, गायत्री देवी, पिंकी देवी, नीलम देवी, गोविन्द कड़ेल, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ सहित सेंकड़ो की संख्या मे सोनी बन्धुओं ने सराहनीय सहयोग किया।