बिरला स्कूल, पिलानी के छात्र का राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग टूर्नामेंट 2025 में चयन
बिरला स्कूल, पिलानी के छात्र का राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग टूर्नामेंट 2025 में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : बिरला स्कूल पिलानी के छात्र मास्टर गौरव पूनिया ने बाबा रूपदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुहाना में 14 सितंबर 2025 से 17 सितंबर, 2025 तक आयोजित 69वें जिला स्तरीय राइफल शूटिंग (10 मीटर) टूर्नामेंट में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में गौरव ने न केवल अपने इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया अपितु अपनी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के आधार पर उन्हें राज्य राइफल शूटिंग शिविर के लिए चुना गया है, जोकि ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल, अजमेर में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा। तदनंतर राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल अजमेर में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह ने छात्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगामी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। डे विंग हेडमास्टर सुरेंद्र प्रकाश आनन्द ने कहा कि छात्र की यह उपलब्धि हमारे स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है, जो हमारे छात्रों की प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है और साथ में शारीरिक विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में छात्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके काम को सराहा।