[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदू नववर्ष पर निकलेगी शोभायात्रा:चिड़ावा में कल दोपहर कबीर टीला मंदिर से होगी शुरुआत, शाम को दीपदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदू नववर्ष पर निकलेगी शोभायात्रा:चिड़ावा में कल दोपहर कबीर टीला मंदिर से होगी शुरुआत, शाम को दीपदान

हिंदू नववर्ष पर निकलेगी शोभायात्रा:चिड़ावा में कल दोपहर कबीर टीला मंदिर से होगी शुरुआत, शाम को दीपदान

चिड़ावा : चिड़ावा में हिंदू नव संवत्सर के अवसर पर रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 3.15 बजे कबीर टीला मंदिर से प्रारंभ होगी। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। हिंदूवादी संगठनों ने शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मोहल्लों में पीले चावल बांटकर लोगों को न्यौता दे रहे हैं। श्री राम परिवार संगठन के सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और पार्षदों को भी आमंत्रित किया है।

यात्रा मार्ग पर श्रीराम परिवार के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर स्वागत करेंगे। शहर में कबूतरखाना बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक भगवा ध्वज की बंदरवार लगाई गई है। श्री रामलीला परिषद को शोभायात्रा की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री विवेकानंद मित्र परिषद के कार्यकर्ता भी लोगों को यात्रा में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। शाम 7.21 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर नवीन सोनी, पवन शर्मा, अमित सैनी, सुरजीत सैनी समेत कई कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई।

Related Articles