बूटियां गांव के व्याख्याता दलीप को मिली पीएचडी की उपाधि
बूटियां गांव के व्याख्याता दलीप को मिली पीएचडी की उपाधि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला में कार्यरत व्याख्याता दलीप कुमार मीना को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के नवम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा ‘विद्या वाचस्पति (पीएचडी ) उपाधि प्रदान की गई। गाँव बूटियां निवासी दलीप कुमार मीना ने अपना शोध कार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय के आचार्य डॉ हेमंत मंगल के मार्गदर्शन में किया है साथ ही राजकीय कला महाविद्यालय सीकर के सह आचार्य डॉ जितेंद्र डी सोनी ने शोध कार्य में शोधार्थी का समय-समय पर सहयोग किया। शोध का विषय “खाड़ी देशों की ओर प्रवास के प्रभाव (सीकर जिले के वापसी प्रवासियों के अनुभवों के विशेष संदर्भ में) विषय पर संपन्न किया।