जिला कांग्रेस ने नगर निकाय और पंचायतों के पुनः गठन में भेदभाव व गड़बड़ी के आरोप में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जिला कांग्रेस ने नगर निकाय और पंचायतों के पुनः गठन में भेदभाव व गड़बड़ी के आरोप में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर नगर निकाय और पंचायतों के पुनर्गठन में भेदभाव और गडबडी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है। चूरू जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में चूरू जिला अध्यक्ष इन्द्राज खीचड के नेतृत्व में मिटिंग का आयोजन किया तत्पश्चात नगर निकाय और पचायतों के पुनर्गठन में भेदभाव और गडबडी का आरोप लगाते हुए चूरू जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष इन्द्राज खीचड ने कहा कि भजनलाल सरकार की ओर से नगर निकायों के सीमांकन परिसीमन पुनर्गठन तथा पंचायती राज संस्थाओं में पुनर्सीमांकन जनभावना के विपरित और नियम विरूद्व है, साथ ही राजनीतिक दुर्भावना से किया जा रहा है, मनमाने तरीके से नगर निकायों एंव पंचायती राज संस्थाओं में किए जा रहे है, इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
इस दौरान पीसीसी महासचिव रामजीलाल शर्मा, डीसीसी संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, कोषाध्यक्ष डीसीसी रामनारायण व्यास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, रमजान खां, नरेंद्र बाटड प्रभारी रतनगढ़, शिवकुमार शर्मा, अली मो. भाटी, विधाधर बेनीवाल, सीताराम खटीक, प्रदीप कुमार तोदी, रामेश्वर प्रजापति, लालचंद सैनी, श्रवण बसेर, रामप्रताप कांटिवाल, प्यारेलाल दानोदिया, चन्दनमल मेघवाल, विजयपाल भुवाल, मोहन आर्य, विनोद खटीक, असलम खान मोयल, अजीज दिलावरखनी, गणेश ढाका, धमेन्द्र, राजेन्द्र रणवां, घनश्याम अलवरिया, दिनेश कस्वां, डूंगरसिंह राठौड, असलम खान, अशोक पुनियां, काजी मोहम्मद अब्बास, अदनान कुरेशी, विधाधर मेघवाल, हर्ष लाम्बा, कुरडाराम भाकर, जयचंद मेघवाल, प्रेमचंद, प्रमेन्द्र सिहाग, किशानाराम बाबल सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस विधि प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सद्दाम हुसैन एवं ब्लॉक प्रवक्ता विमल शर्मा ने किया।