[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा में राजपूत समाज की गणगौर को लेकर सभा, 31 मार्च को सवारी का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीगुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ा में राजपूत समाज की गणगौर को लेकर सभा, 31 मार्च को सवारी का आयोजन

गुढ़ा में राजपूत समाज की गणगौर को लेकर सभा, 31 मार्च को सवारी का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत 

गुढ़ा : झुंझार सेवा समिति द्वारा ठा. सा. औंकार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 31 मार्च को होने वाले गणगौर उत्सव पर चर्चा की गई।

मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी समाज बंधु सफेद शर्ट और केसरिया साफा पहनकर गणगौर की सवारी में शामिल होंगे। इस सवारी का प्रारंभ 31 मार्च 2025 को सायं 4:00 बजे सुभाष सिंह के घर से होगा, जहां सभी समाज बंधु केसरिया साफा पहनकर एकत्रित होंगे। इसके बाद सवारी पाना रूप सिंह, पाना भगवंत सिंह, पाना किशोर सिंह, आमली चौक, बास नरूका, घूम चक्कर, गढ़ी, रामलीला मैदान, पारीक चौक होते हुए पुनः गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

समाज बंधुओं ने इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया कि वे गणगौर की सवारी के दौरान प्रारंभ से लेकर अंत तक उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को लेकर समाज के सभी सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है, और सभी का मानना है कि यह हमारा अपना कार्यक्रम है, और इसकी शोभा में ही हमारी असली शोभा है।

Related Articles