[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा सीआई ने ली सीएलजी की बैठक:ईद-गणगौर पर शांति बनाए रखने की अपील; नशे और अवैध किराएदारों पर होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा सीआई ने ली सीएलजी की बैठक:ईद-गणगौर पर शांति बनाए रखने की अपील; नशे और अवैध किराएदारों पर होगी कार्रवाई

चिड़ावा सीआई ने ली सीएलजी की बैठक:ईद-गणगौर पर शांति बनाए रखने की अपील; नशे और अवैध किराएदारों पर होगी कार्रवाई

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस थाने में देर शाम सीआई आसाराम गुर्जर की अध्यक्षता में सुरक्षा सखी और सीएलजी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी ईद और गणगौर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया गया।

सीआई गुर्जर ने शहर में बढ़ते नशे के प्रचलन पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से अफीम और गांजे के सेवन पर रोक लगाने के लिए सभी का सहयोग मांगा। साथ ही रात 8 बजे के बाद खुली शराब दुकानों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बैठक में पूर्व पार्षद मनोहर लाल जांगिड़ ने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने बाहरी रेहड़ी-ठेला व्यापारियों और बाइक पर बर्तन बेचने वालों का सत्यापन करवाने की मांग की। साथ ही शहर के सभी किराएदारों का विवरण थाने में जमा करवाने पर बल दिया। सीआई ने इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।

हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अनीता सैनी, ख्याति केडिया, पंकज मिश्रा, सुरेश पूनिया, सुभाष पंवार, डॉ. शंभू पंवार, मुकेश जलिंद्रा, महताब योगी और एडवोकेट लोकेश शर्मा सहित अन्य सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles