[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माहे रमजान में रफीक मंडेलिया ने मक्का व मदीना में उमराह जियारत कर दुआएं मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माहे रमजान में रफीक मंडेलिया ने मक्का व मदीना में उमराह जियारत कर दुआएं मांगी

माहे रमजान में रफीक मंडेलिया ने मक्का व मदीना में उमराह जियारत कर दुआएं मांगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने उमराह हज यात्रा पर इस मुबारक माहे रमज़ान के मौके पर ‌ मक्का और मदीना की यात्रा की ‌ और दुआएं की। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि रफीक मंडेलिया के साथ इरशाद , जावेद मंडेलिया , यायाह खान ,दिलावर सहित मदीना एव मक्का में उमराह जियारत के दौरान काबा शरीफ की जियारत कर देश व प्रदेश और चूरू की अवाम के लिये दुआए खैर की । चौहान ने बताया कि मक्का व मदीना में इस दौरान चुरू जिले और प्रदेश भर के अनेक प्रवासीयो ने इस्तकबाल किया ।

Related Articles