दुर्लभ सत्संग का आयोजन कलश यात्रा निकालकर किया शुभारंभ
दुर्लभ सत्संग का आयोजन कलश यात्रा निकालकर किया शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सोती भवन में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक स्वामी विजया नंद गिरी जी महाराज ऋषिकेश के मुखारविंद से दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में आज गढ़ में गोपाल जी मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकली गई जो मुख्य बाजारों से होती हुई सोती भवन तक निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में मांगलिक परिधान पहने महिलाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण ने कलश यात्रा प्रारंभ में जयकारे के साथ प्रारंभ करवाई।
इस अवसर पर अनेक धर्म प्रेमी लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चना की कार्यक्रम के संयोजक डूंगरमल जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक दोपहर में 2:00 बजे से 3:00 बजे तक भजन कीर्तन एवं 3:00 बजे से 5:00 तक प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है इसमें ऋषिकेश से पधारे स्वामी विजया नंद गिरी जी महाराज का पावन सानिध्य चूरू वासीयो को मिलेगा। इस अवसर पर अनेक धर्म प्रेमी लोग़ व्यापारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।